क्रोएशिया के वर्ल्डकप फाइनल

Primary tabs

Sports
Shariff: 

क्रोएशिया के वर्ल्डकप फाइनल

रविवार को अब क्रोएशियाई टीम की भिड़ंत फ्रांस की टीम से होगी. फ्रांस 2006 के बाद फाइनल में पहुंचा है तो क्रोएशिया पहली बार इस फाइनल में खेलेगा.

नई दिल्ली : फीफा वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से मात देकर क्रोएशिया की टीम ने पहली बार फीफा वर्ल्डकप के फाइनल में पहली बार अपनी जगह  पक्की कर ली है. इस यूरोप के इस पूर्वी देश ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने फैंस की झोली में कीमती लम्हा डाल दिया है. इस वर्ल्डकप में जितनी सुर्खियां क्रोएशियाई टीम ने अपने खेल के बलबूते हासिल की हैं, उतनी ही चर्चा में इस देश की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रेबर कितारोविक भी रही हैं.

von: 
Thomas Mueller-Lupp